अंतरराज्य कृषक प्रशिक्षण भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा द्वारा आत्मा योजना अलवर के अंतगर्त अंतरा राज्य कृषक प्रशिक्षण हेतु जिले के 33 किसानों को श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में प्रशिक्षण हेतु रवाना किया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर कृषक दल को रवाना किया, साथ ही बताया कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रयोग कृषि और बागवानी में नवाचार के लिए कृषक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।साथ ही कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रगतिशील किसानों के फार्म का भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह कृषक प्रशिक्षण पांच दिवसीय है, जिसमें अनुसूचित जाति के चयनित किसानों को प्रशिक्षण हेतु कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर भेजा गया है। कृषक कृषि में पशुपालन, बागवानी, कृषि की उन्नत तकनीक, हाईटेक कृषि आदि पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस दौरान कृषक दल के रवाना करते समय केंद्र के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर विकास आर्य एवं डॉक्टर हंसराज माली व अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।