अपहृत नाबालिग बेटी की तलाश के लिए परिजन लगा रहे 15 दिनों से लगातार लगा रहे पुलिस थाने के चक्कर: धरना प्रदर्शन करने को मजबूर
धरना प्रदर्शन में महिलाओं के साथ पुरुष भी रहेंगे मौजूद
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) जुरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति परिजनों सहित गत 15 दिन पूर्व अपनी नाबालिग भतीजी का अपहरण होने के बाद उसे दस्तयाब कराने के लिए जुरहरा थाने के चक्कर लगा कर न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन पुलिस है कि पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं कर रही है पीड़ित व्यक्ति कामां डीएसपी प्रदीप यादव व एसपी श्याम सिंह से भी मिलकर न्याय की गुहार लगा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके चलते पीड़ित परिवार मानसिक रूप से परेशान है|
जुरहरा थाने में दर्ज कराए गए मामले में बताया कि 18 जुलाई को रात्रि करीब दो बजे उसका भाई अपने परिवार सहित अपने मकान में सो रहा था रात को करीब दो बजे आरोपी गौरव पुत्र सत्तू जाट निवासी मानपुर थाना बहिन पलवल हरियाणा व पवन पुत्र खचेरा जाट निवासी नौनेरा दीवार कूदकर मेरे भाई के मकान के अंदर प्रवेश कर गए और मेन गेट खोल दिया जिससे गुलाब पुत्र शेर सिंह निवासी नोनेरा व मुंह पर साफी बांधे हुए तीन अन्य बदमाश भी मकान में अंदर आ गए आरोपी अवैध हथियारो से लैस थे आरोपी गुलाब ने मेरे भाई की कनपटी पर कट्टा लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी गौरव मेरी नाबालिग भतीजी का जबरन अपहरण कर ले गए इसी दौरान और अन्य आरोपी कमरे मे रखी अलमारी से ढाई लाख रूपये भी निकाल कर ले गए
आरोपियों ने मेरे भाई व उसकी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और अपह्रत भतीजी को अपने वाहन में पटक कर ले गए घटना का मामला जुरहरा थाने मे दर्ज करा दिया गया था लेकिन आज तक पुलिस ने अपह्रत नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया है ना ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि दर्ज रिपोर्ट में नामजद आरोपी गांव में ही खुलेआम घूम रहे हैं| पीड़ित ने बताया कि अपह्रत बालिका को दस्तयाब कराने की मांग को लेकर वह डीएसपी व एसपी से भी मिल चुका है उन्होंने भी जुरहरा थानाधिकारी संतोष शर्मा को बालिका को दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
लेकिन फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है वहीं दूसरी ओर जुरहरा थाना अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि अपराध बालिका को दस्तयाब करने के लिए लगातार तलाश जारी है आरोपियों के फोन बंद आ रहे हैं जिससे उनका कोई सुराग नहीं लग पा रहा हैएक दो दिन मे ही अपह्रत बालिका को दस्तयाब कर लिया जाएगा