पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कहा रामलीला मंचन से बनते हैं संस्कारवान
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा के शिवराम कला मंच पर चल रहे रामलीला मंचन के दौरान पंहुचे पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञान देव आहूजा,गिरीश दीक्षित और भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा का शिवराम कला मंच अध्यक्ष हेतराम प्रजापत,भवानी कालरा, छोटेलाल सौनी भगवत प्रसाद सिंगल,चेतन सैन,मुकुट शर्मा,योगेश प्रजापत,जयप्रकाश साहू, सुरेन्द्र शर्मा, की तरफ साफा बांध माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दर्शकों को सम्बोधित करने हुए आहूजा ने कहा रामलीला मंचन को देखने से सनातन को मानने वालों में संस्कार वान बन बडो का सम्मान करने वाले बनते हैं साथ ही हिंदू संस्कृति को विदेशों में भी सम्मान मिलता है। विदेशी लोग भी हिंदू संस्कृति को अपनाने लगे हैं।
इस दौरान बोलते हुए अलवर के पूर्व पार्षद गिरीश दीक्षित ने कहा कि वह लोग बडे सौभाग्यशाली हैं जो रामलीला के द्वारा भगवान के दर्शन करते हैं। रामलीला से त्याग और भाईचारे की प्रेरणा मिलती है ।भगवान राम ने पिता के वचन की खातिर राजपाठ का त्याग किया और लक्ष्मण ने भाई की खातिर वन में रहकर साथ दिया।
अपने अतिथि सम्मान से पूर्व उन्होने बाली सुग्रीव युद्ध लीला मंचन को देखा। आहूजा ने कहा ऐसे वास्तविक लीला मंचन को मैने और कंही नहीं देखा। रविवार को बाली सुग्रीव युद्ध और लंका दहन की लीला का मंचन किया गया। बंटी शर्मा ने बाली और लक्ष्मण प्रजापत द्वारा सुग्रीव,किसन प्रजापत ने राम, हेमंत शर्मा ने लक्ष्मण,भावेश शर्मा ने सीता और जगमोहन सौनी ने हनुमान,पुना शर्मा ने अक्षय कुमार, अंकित शर्मा ने मेघनाथ और संजय जांगिड ने रावण के पात्र अदा किए। इस दौरान सिद्धार्थ शर्मा, संजय कालरा सहित अनेक कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।