भरतपुर जिले के ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटरों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुजरात के पालनपुर किया कूच
बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में जारी दांडी यात्रा में ले रहे हैं भाग
भरतपुर जिले के ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटर संघ के जिला अध्यक्ष धनेश कुमार के नेतृत्व में जिले के ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुजरात के पालनपुर को कूच किया है।गुजरात प्रांत के पालनपुर से राजस्थान बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की अगुवाई में 2अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर दांडी यात्रा का आगाज हुआ है।जहाँ जिलेभर के ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटर भाग ले रहे हैं।यह यात्रा पालनपुर से आरंभ होकर 150किलोमीटर का सफर तय करेगी जिसका गुजरात के अहमदाबाद में समापन होना है।जिला अध्यक्ष धनेश कुमार ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तब तक उनकी यह दांडी यात्रा जारी रहेगी।यदि राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो अगला महापडाव प्रदेश की राजधानी जयपुर में होगा।प्रदेश संगठन के आह्वान पर उनकी मांगें मानने तक समस्त ग्राम पंचायतों में स्थापित ई मित्र प्लस मशीनों पर काम बंद किया गया है जिसके चलते आमजन को मुहैया कराई जाने वाली ई मित्र संबंधी डिजीटली सेवाऐं बाधित हो रही है।
ई मित्र प्लस ओपरेटरों की निम्न मांगें हैं.....
1-उन्हें राज्य सरकार द्वारा घोषित मनरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कम्प्यूटर डाटा एंट्री ओपरेटर पदों पर समायोजित किया जावे।
2-...सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा बेबजह एवं मिथ्यापूर्ण कूटरचित हथकंडे अपनाकर बदले की भावना से ई मित्र प्लस ओपरेटरों को न हटाया जावे।।।।।।
3-----उन्हें राज्य सरकार की से ओर मासिक मानदेय दिया जावे.....
4....राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर नियमित नैट कनैक्टिविटी उपलब्ध कराया जावे.....