द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुआ में संपन्न हुआ द-ग्रैंड-डांडिया-नाइट्स 2022

Oct 4, 2022 - 01:39
 0
द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुआ में संपन्न हुआ द-ग्रैंड-डांडिया-नाइट्स 2022

महवा (दौसा,राजस्थान/अवधेश अवस्थी) उपखंड मुख्यालय के द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं रविवार शाम भगवती दुर्गा की कृपा से महवा निवासियों के जीवन की एक यादगार शाम बन गई। महवा में द बोहराज ग्लोबल स्कूल , नित नए ऐतिहासिक एवम् सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर एक अमिट छाप छोड़ रहा हैं दूसरे शब्दो में, समाज को एक दिव्य प्रेरणा एवम् प्रकाश पुंज बन कर चहुओर प्रकाश फ़ैला रहा है। रविवार की शाम को द बोहराज ग्लोबल स्कूल ने महवा के इतिहास का सबसे बड़ा गरबा डाण्डिया महोत्सव आयोजित कर इतिहास रच दिया हैं। इस पावन महोत्सव के मुख्य अतिथि दौसा जिले के कलेक्टर साहब थे, जो किन्हीं आवश्यक कार्यों के कारण, आने में असमर्थ रहे किंतु उनका पावन संदेश स्कूल के डायरेक्टर विनय बोहरा ने जनता को प्रेषित किया और जिसके अनुसार "गौमाताओं में फैल रहे लैंपी वाइरस की रोकथाम हेतु एक डोनेशन बॉक्स बनाया गया एवम् जनता को गौमाता को बचाने के लिए जागरूक रहने का संदेश दिया"।

इस दौरान महिलाओं के साथ श्रद्धालुओं ने डांडिया खनखाते हुए नृत्य किया वही अनेक बार से आए कलाकारों ने भजनों के साथ गुजराती गानों पर डांडिया किया इस दौरान डांडिया नृत्य में सम्मिलित होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कंपीटीशन कराएं गए जिसमें बेस्ट मेल डांसर - अभिषेक व्यास , बेस्ट फीमेल डांसर - पायल सोनी , बेस्ट फीमेल ड्रेस - श्रीमती आकांक्षा खंडेलवाल , बेस्ट मेल ड्रेस - संजय लाटा , बेस्ट बॉय किड डांसर - दीपक मीना, बेस्ट गर्ल किड डांसर - शिवाँगी भारद्वाज, बेस्ट कपल डांसर - विष्णु गोयल एवम् श्रीमति विधि गोयल गोपाल बंसल एवम् भारती बंसल स्पार्कल ऑफ द ईव - सुधीर जैन एवम् श्रीमति मीना जैन रहे। इस महोत्सव को इतने बड़े स्तर का बनाने के लिए स्पॉन्सर्स का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ,

जिन मैं एक्सिस बैंक नरेश महवा, आईसीआईसीआई दुबे बैंक महवा, एचडीएफ़सी बैंक सतेंद्र हरिओम प्रॉपर्टीज महवा, होटल कृष्णा पैलेस महवा, राज बुक डिपो जयपुर, वूल एंपोरियम जयपुर, मदन मोहन दीक्षित जी महवा, गोयल बुक एंड ड्रेस महवा, लोकेश लाइट डेकोरेशन एंड इवेंट प्लानर महवा, बाला जी स्मार्टकार्ड महवा, सिटी हॉस्पिटल महवा, भदोरिया टेंट एंड इवेंटस महवा, जगदम्बा बर्तन भंडार बालाहेड़ी, साक्षी बैट्रीज महवा, द सिटी फैशन महवा, दिनेश चंद शर्मा बिजवारी वाले, लड्डू मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स महवा, श्री दादू मैरिज रिजॉर्ट महवा, बाला जी डेंटल हॉस्पिटल एंड पॉलिक्लिनिक, योगेश टेक्सटाइल महवा, सैनी प्रिंटिंग प्रेस, श्याम मित्र मंडल महवा के राकेश ,चंदू हलवाई , विकास व्यास ट्रांसपोर्ट कंपनी महवा वीरा दा जिम महवा द सिटी फैशन का सहयोग रहा महोत्सव को सफल बनाने में पूर्व नगरपालिका चेयरमैन विजय शंकर बोहरा , श्रीमती प्रेमदेवी बोहरा , अजय बोहरा , विनय बोहरा , विकास बोहरा , निलेश बोहरा , ओम नागर जी, राजेश सिंह , पुनीत पांडे , फूड पार्टनर - टेस्टी ट्रीट महवा, मनीष जैन (एंकर ,अलवर) , डांस देवास ऑडियो, महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष अवधेश अवस्थी ओम प्रकाश भारद्वाज , हरिसिंह नागलोत , राजेंद्र सिंह जादौन संजय लाटा , चंद्र प्रकाश शर्मा , मेघराज मीना, पिंटू शर्मा सुरेश बागडी, सुरेश तिवारी , राजेश भारद्वाज बालाजी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव चरण गुर्जर , डॉ मोहन लाल शर्मा रचना मीणा लायंस क्लब रीजन चेयर पर्सन दीनदयाल तांबी लायंस क्लब महुआ सिटी अध्यक्ष लोकेश मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है