पूर्व महापौर कोली ने पथैना से शुरू किया चौखट से चौपाल तक चर्चा कार्यक्रम
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) चौखट से चौपाल तक चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत वैर विधानसभा क्षेत्र के गांव पथैना से सुमन कोली पूर्व महापौर ने की, इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक गांव की समस्या को जानना एवं उसका उचित निराकरण खोजना तथा केन्द्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ जैसे - जल जीवन मिशन , प्रधानमंत्री आवास योजना , सुकन्या समृद्धि योजना , आयुष्मान भारत आदि की जानकारी लोगो तक पहुचाना रहेगा । इस कार्यक्रम के तहत केन्द्र द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के व्यवधानो की जानकारी ली जावेगी जिसकी सूचना केन्द्र को भेजी जायेगी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलायी जा रही योजनाओ को अटकाने का काम राजस्थान की कांग्रेस सरकार कर रही है , हमे जनहित सर्वोपरि के लक्ष्य को ध्यान मे रखते हुए कार्य करना है । इस कार्यक्रम मे चर्चा महिलाओ , युवाओ , बुजुर्गो सभी को साथ लेकर की जावेगी । यह कार्यक्रम महिलाओ को अपने मन की बात कहने का मंच प्रदान करेगा । उनकी यह चर्चाऐ राजस्थान की आगामी सरकार की नीतियो का हिस्सा बनेगी तथा वर्तमान सरकार की पोल खोलेगी गांव पथैना मे केन्द्र की जनहितकारी योजनाओ पर बुजुर्गो , युवाओ से चर्चा हुई उसमे स्थानीय समस्याओ मे गौशाला बनाना , पानी की सुचारू संचालन की समस्या , किसानो को राजस्थान सरकार द्वारा ओलावृष्टि का मुआवजा नही दिया गया, तथा पोखर को अमृत सरोवर बनाने की समस्या , शहीद धनश्यामसिंह पुत्र महीराम की मूर्ति लगाने, उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम उनके नाम पर रखे जाने तथा उनके पुत्र को नौकरी पर चर्चा हुई । राजस्थान सरकार ने शहीदो की वीरांगनाओ को सिर्फ भटकने पर मजबूर किया है । इस अवसर पर रमेश बाबा , हितेश , राॅकी पथैना, राजू पथैना ,पुष्पेन्द्र ,महावीर ,करनसिह,दुष्यन्त , शिब्बो , पुरूषोत्तम , राजू , मुंशी, जयसिंह , बन्टू , जगदीश , शिशुपाल , आदि लोग मौजूद रहे।