पूर्व सरपंच ने पति की पुण्यतिथि पर ज्ञान संकल्प पोर्टल पर दी मदद: ताकि स्कूल विकास में काम आ सके धनराशि
सुख—दुख में लोग कर रहे है ज्ञान दान
दयपुरवाटी.( झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) शिक्षा विभाग का ज्ञान संकल्प पोर्टल अब आमजन के सुख—दुख में ज्ञान दान का सबसे सशक्त और संतुष्टिवाला जरिया बन रहा है। बच्चों के जन्मदिन, बड़ों की एनिवर्सरी या फिर दिवंगत की याद में ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्ञान संकल्प पोर्टल के जरिए अंशदान दे रहे है। जो ना केवल स्कूल विकास, बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सुख सुविधाओं में लाभकारी साबित हो रहा है। इसी क्रम में टोंक छिलरी गांव की पूर्व सरपंच दुर्गादेवी ने अपने पति समाजसेवी व भामाशाह स्व. पन्नेसिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर 11 हजार रूपए की राशि ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्रदान की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंक छीलरी की प्रधानाचार्या संजू नेहरा ने बताया कि पूर्व में भी कई ग्रामीणों ने विभिन्न मौकों पर अंशदान देकर ज्ञान संकल्प पोर्टल के जरिए अपना सहयोग दिया है। उन्होंने अन्य ग्रामीणों से भी अपील की कि वे अपने जीवन के सुख—दुख के पलों को ज्ञान दान के साथ जोड़कर स्कूलों के विकास में सहयोग करें। इस मौके पर संजू नेहरा ने पूर्व सरपंच दुर्गादेवी और उनके परिवार के सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर व्याख्याता संदीप कुमार, मोनिका, अर्पणा सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, अंजू स्वामी, ताराचंद डूडी, रामलखन सैनी, सतीशकुमार पालीवाल, रमेशचंद्र, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार, नरेंद्र, शर्मिला व सुमन शर्मा आदि मौजूद थे।