रीट परीक्षार्थियों हेतु बाबा गरीबनाथ छात्रावास में रहेगी निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था
अलवर (राजस्थान/ संजय बागड़ी) अलवर में रीट परीक्षा देने के लिए आने वाले सर्वसमाज के सभी अभ्यर्थियों को मेघवाल समाज द्वारा अलवर शहर के तिजारा ओवरब्रिज के पास बाबा गरीबनाथ छात्रावास में निशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई। शुक्रवार को रीट लेवल प्रथम की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया ओर बाबा गरीबनाथ छात्रावास में आकर रुके। रीट परीक्षा देने के लिए अलवर आ रहे सर्वसमाज के सभी अभ्यर्थियों हेतु रहने,खाने सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मेघवाल समाज अलवर द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस हेतु अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 7014839033 सुरेंद्र गोठवाल,9950999473 एमआर सांवरिया,9983332001 वेदप्रकाश से संपर्क कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने हेतु सभी रीट अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन फोन कर के भी करवा सकते हैं। प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षा की तरह 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में भी विभन्न जिलों से अलवर आने वाले सर्व समाज के अभियर्थियो के लिये ठहरने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था करने का निर्णय एक बैठक में लिया गया था। शुक्रवार को बाबा गरीब नाथ छात्रावास में रीट अभ्यर्थियों की संख्या कम दिखाई पड़ी वहीं कल होने वाले सेकंड लेवल के एग्जाम को देखते हुए आज अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में पहुंचने की संभावना है।