शाकंभरी की पहाड़ियों में स्थित कुंड में डूबने से मंडावा के युवक की हुई मौत

Jul 23, 2022 - 05:53
 0
शाकंभरी की पहाड़ियों में स्थित कुंड में डूबने से मंडावा के युवक की हुई मौत

झुंझुनूं (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी क्षेत्र के निकटवर्ती अरावली की पहाड़ियों में शाकंभरी सकराय से आगे सीकर जिले में स्थित भगोवा एवं शाकंभरी के मध्य पहाड़ियों में स्थित नाग कुंड में मंडावा झुंझुनू से घूमने आए युवक की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक निरंजन वर्मा पुत्र भागीरथ वर्मा निवासी नुवां तहसील मंडावा जिला झुंझुनू का रहने वाला था जो अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया था, शाकंभरी  से आगे भगोवा की पहाड़ियों में स्थित नाग कुंड में देर शाम स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर रानोली पुलिस पहुंची तथा मृतक को निकालने के लिए देर शाम कोट गांव निवासी तैराक रतन लाल गुर्जर से युवक के शव को निकालने के लिए संपर्क किया गया। लेकिन रात्रि के समय अंधेरा अधिक होने के कारण नहीं निकाल पाए। स्थानीय ग्रामीणों तथा पुलिस के सहयोग से रात्रि 12:00 बजे बाद मृतक निरंजन वर्मा के शव को किसी अन्य संसाधन के द्वारा बाहर निकाला गया। रानोली पुलिस ने शव को लेकर सीकर एसके अस्पताल की मोर्चरी घर में रखवा दिया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार का पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। आपको बता दें कि बारिश का जैसे ही मौसम शुरु होता है। अरावली की पहाड़ियों में लाखों युवक एवं युक्तियां घूमने के लिए आते हैं लेकिन अपनी थोड़ी सी लापरवाही की वजह से पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण वह पानी में नहाने के लिए कुंड उतर जाते हैं। जिससे अपनी जान गवा बैठते हैं, ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि ऐसे स्थानों पर पुलिस चौकी स्थापित की जाए। जिससे लोगों की जान बचाई जा सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है