लायंस क्लब महुआ एवं महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 12 फरवरी महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर व लायंस क्लब महवा सिटी के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व जांच वेद दवाओ शिविर का आयोजन रविवार को राजकीय बालिका उच्च माद्यमिक विद्यालय, महवा में किया गया।
शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. युधिष्टिर, जनरल फिजिशियन डॉ. आदीश फालके, कान,नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. कुणाल, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्या,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. यशपाल व हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश खनूजा , नर्सिंग इंचार्ज लोकेश सैनी सुनील कुमार मेनका मीणा सहित महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के स्टॉप ने 530रोगियों की निःशुल्क जांच कर परामर्श देते हुए निशुल्क दवाएं दी।
लायंस क्लब महुआ सिटी अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने बताया कि लायंस क्लब महुआ सिटी के तत्वाधान में आयोजित महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर द्वारा निशुल्क जांच शिविर में 530 रोगियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व ई सी जी की जांच कर दवाइयां निःशुल्क वितरित की गई। शिविर प्रेरक डॉ राकेश अवस्थी ने बताया कि लायंस क्लब के माध्यम से इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर निरंतर करवाये जा रहे है जिसका उद्देश्य गरीब जरूरत मंद रोगियों को निशुल्क इलाज मिल सके है। इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन दीनदयाल तांबी, महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी, प्रधानाचार्य अखिलेश बंसल , सचिव मनीष खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राम बंसल, महेश गोयल , एडवोकेट अब्दुल हई, विकास बोहरा, हरि खण्डेलवाल, श्याम सुंदर गुर्जर, गोपाल कृष्ण, रिटायर्ड प्रधानाचार्य राजेंद्र मिश्रा, समाजसेविका श्रीमती अनीता अवस्थी शिवचरण गुप्ता अतुल अग्रवाल एवं इंडियन ऑक्सफोर्ड एकेडमी महुआ के स्वयंसेवक व स्टाफ, बोहराज़ स्कूल महुआ का स्टाफ सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।