आजादी अभी अधूरी: संघे शक्ति कलियुगे' सामाजिक जागृति स्वतंत्र अभिव्यक्ति गुप्त मतदान से आजादी संभव
हमारे समाज के प्रतिभावान बच्चे अपनी कठोर मेहनत करके परिवार के समर्पित सहयोग से आगे बढ़ती हैं । इधर श्री परशुराम जयंती के अवसर पर समाज इस बहाने कुछ लोगों को एकत्रित करने के अपने आपको समाज के शुभचिंतक स्थापित करने के उद्देश्य से इन प्रतिभाओं को परशुराम जयंती के अवसर पर समाज केवल प्रशस्ति पत्र देकर समाज के ठेकेदार अपना चाटन भाषण उद्घाटन दान दक्षिणा देकर इतिश्री कर लेता है
उनके भविष्य में बाधक आरक्षण राजनीतिक आरक्षण सामान्य सीटों पर भी सभी आदि क्षेत्रों को चुनाव लड़ने का अधिकार एसटी एससी एक्ट काले कानून जैसे भेदभाव पूर्ण कुव्यवस्था पर बोलने से डरते हैं क्यों ?
और इन विषयों पर सच्चाई बोलने वाले लोगों को मंच पर बुलाने से डरते हैं कोई नहीं क्यों दूसरों पर बोलता है तो कहते हैं राजनीति की बात मत करो जब भी स्वयं बीजेपी कांग्रेस की राजनीति में गुलामी में आकंठ डूबे हुए हैं
केवल समाज के नाम पर अपना को महिमामंडित करना रखना भाजपा कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दिलों में अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के साथ समाज के दुरुपयोग समाज के व्यक्ति विशेष समाज दुख तकलीफ से अधिकांश अनदेखी जय श्री परशुराम भगवान संघे शक्ति कलियुगे सामाजिक जागृति अपने अधिकारों की रक्षा भविष्य के लिए आवश्यक वरना गुलामी की ओर..... जिम्मेदार कौन पहचानो ऐसे लोगों को।
संघे शक्ति कलियुगे अत्याचार भेदभाव अन्याय शोषण अधर्म नाशक
जय श्री परशुराम भगवान