ग्राम पंचायत के अनदेखी: पाईप लाइन लिकेज से हजारो लीटर पानी हो रहा बर्बाद, प्रशासन बेखबर
गुरलाँ (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजमार्ग 758 पर स्थित गुरलाँ ग्राम पंचायत के प्रशासन की अनदेखी से पेयजल उपलब्ध कराने वाली पाईप लाइन जो पानी की टंकी को भरने वाली पाईप से पानी बाहर निकल रहा जो पानी का बर्बाद हो रहा है, ग्रामीणों को पानी कमी मिल रहा है यदि पानी की पाईप लाइन की मरम्मत करने पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है यह पाईप लाइन कुम्हार मौहल्ला वार्ड न 2 में है पानी की बर्बादी के साथ ही गन्दा पानी वापिसी पाईप लाइन में जाने से ग्रामीणों को बीमारी होने की संभावना बनीं हुई है
पानी का रोड़ पर निकलने से रोड़ पर खड्डे हो रहे
कुम्हारों के मोहल्ले में ओबीसी, अनुसुचित जातियों के लोगों द्वारा 200 फिट पाईप लाइन हर परिवार द्वारा लगाईं हुई है जो कई जगह टुटी हुई जिससे पानी बर्बादी हो रही है वार्ड 2 के लोगों ने मांग ने जल जीवन मिशन के तहत नई पाईप लाइन डाल कर हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की ग्राम पंचायत के अनदेखी से पाईप लाइन की मरम्मत नहीं होने से पानी की बर्बादी हो रही है वार्ड 2 के वासीयो ने नई पाईप लाइन की डालने की मांग की