बीज निगम अध्यक्ष गुर्जर की नई पहल: राज सीड्स खरीद पर किसानों को उपहार
जयपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/आज़ाद नेब) बीज निगम अध्यक्ष (राज्यमंत्री) धीरज गुर्जर ने राजसीड्स बिक्री को बढ़ावा देने के लिए राज्य के किसानों को राजसीड्स खरीदने पर ईनाम देने की नई सौगात के साथ राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बगरू विधायक गंगा देवी, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा एवं प्रमुख सचिव कुलदीप रांका ने ‘‘राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना’’ का पोस्टर विमोचन कर शुरुआत की।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से राजस्थान राज्य बीज निगम (राजसीड्स) के अध्यक्ष धीरज गुर्जर राज्यमंत्री ने आज धनतेरस के शुभ अवसर पर पंत कृषि भवन, जयपुर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों व आमजन के लिए ‘‘राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना’’ की घोषणा कर दीपावली की पूर्व संध्या पर राजसीड्स का बीज क्रय करने वाले किसानों को सौगात दी, जिसका मुख्यमंत्री आवास पर पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर बीज निगम के प्रबंध निदेशक बीज निगम जसवंत सिंह, महाप्रबंधक बीज निगम कैलाश मीना, वरिष्ठ प्रबंधक महेश शर्मा, सरदारमल यादव, भगवान सहाय यादव एवं ओ.एस.डी सुनील चौधरी मौजूद थे।
इस योजना का क्रियान्वयन राज्य के सभी जिलो में किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश का कोई भी किसान जिसने राजसीड्स का बीज क्रय किया हो, सहभागिता कर सकता है। बीज क्रय करने पर जारी बिल एवं उपहार कूपन के आधार पर किसानों को उपहार देय होगा। क्रय किये गये गेंहू, सरसों, जौ, चना, आदि के बैगस् में निकले उपहार कूपन अथवा बीज क्रय करते समय विक्रेता से प्राप्त उपहार कूपन की कार्यालय प्रति में अंकित सूचनाओं को पूर्ण भरकर अपने नजदीकी अधिकृत डीलर/ग्राम सेवा सहकारी समिति में रखे सील्ड बॉक्स में निर्धारित तिथि तक अवश्य डालें।
योजना अंतर्गत राजस्थान के हर जिले में किसानों को लॉटरी के माध्यम से ट्रैक्टर, बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर मशीन, किसान टॉर्च उपहार स्वरूप प्रदान किये जायेंगें। हर जिले में प्रथम उपहार स्वरूप ट्रैक्टर, द्वितीय उपहार बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर मशीन, एवं तृतीय उपहार किसान टॉर्च का लॉटरी से चयन कर उपहार प्रदेशभर में किसानों को वितरित किये जायेंगें।