शिविर में वाहनों पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से रिफ़्लेक्टर टेप लगाकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरुक
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
दिनांक 11-3-2023 को अधीक्षण खनि अभियंता, भीलवाड़ा तथा खनि अभियन्ता भीलवाड़ा के निर्देशानुसार खान सुरक्षा अभियान के तहत ग्राम समोडी तहसील व ज़िला भीलवाड़ा के निकट स्थित खनन पट्टों व क्रशरों से निकलने वाले खनिजों का निर्गमन करने के मुख्य मार्गों पर खनिज परिवहन व अन्य कार्यों में प्रयोग में आने वाले वाहनों पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से रिफ़्लेक्टर टेप लगाकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुकता शिविर लगाया गया।
शिविर के दौरान विभिन्न क्षेत्रीय पट्टाधारी,क्रशर उद्योग संघ के सदस्य नारायण मेलाना, वैभव पंगड़िया, अशोक सोमानी, सत्यनारायण जी विश्नोई, तुलसीदास जी बाहरवानी तथा ई आर सी सी ठेकेदार राहुल चौधरी के प्रतिनिधि अख्तर कायमखानी, सावर डांगरीवाल व खनिज विभाग के प्रतिनिधि के तौर पर दिनेश बोहरा (खनिज कार्यनुदेशक) द्वारा क्षेत्र में प्रयुक्त 35 डंपरों व 70 ट्रैक्टरों पर रिफ़्लेक्टर लगाये गये। वाहन चालकों को सुरक्षित रूप से वाहन चलाने बाबत निर्देश दिये गये।