जीएम निरीक्षण 22 को: तैयारियों का जायजा लेने भीलवाड़ा पहुंचे डीआरएम
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) उत्तर-पश्चिम रेलवे जीएम के निरीक्षण के लिए दिन रात तैयारियां की जा रही हैं, इसके लिए उन जगहों पर ही काम किया जा रहा है, जहां पर जीएम की नजर पड़ सकती है। स्टेशन पर तो सभी विभाग काम तेजी से कराने में जुटे हैं, लेकिन रेलकर्मी जिन आवासों में रहते हैं उन पर अभी किसी की नजर नहीं गई। इस बीच, जीएम इंस्पेक्शन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को डीआरएम नवीनकुमार परसुरामका भीलवाड़ा पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बता दें कि उत्तर-पश्चित रेलवे के जीएम 22 फरवरी को अजमेर से डेट स्टेशनों का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर रेलवे के विभिन्न महकमे जोर-शोर से तैयारियों में लगे हुये हैं। इन तैयारियों और रही कमियों को जांचने के लिए शनिवार को डीआरएम परसुरामका स्पेशल ट्रेन से अजमेर से डेट तक के उनसभी स्टेशनों पर गये, जहां जीएम का इंस्पेक्शन प्रस्तावित है। डीआरएम डेट से अजमेर लौटते समय भीलवाड़ा स्टेशन पर भी रुके। उनके साथ रेलवे के विभिन्न महकमों के अधिकारी भी थे।
डीआरएम ने स्टेशन की सैकंड एंट्री पर निर्माणाधीन वेटिंग रूम, वीआईपी रूम आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद डीआरएम ने मेन प्लेटफार्म पर बुकिंग, सर्कूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, वीआईपी और वेटिंग हॉल आदि का जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को कमियां गिनाते हुये इन्हें दूर करने के निर्देश दिये। डीआरएम करीब दो घंटे भीलवाड़ा स्टेशन पर रुके। इस दौरान भीलवाड़ा स्टेशन अधीक्षक, सीएमआई, बुकिंग इंचार्ज, टीआई, एचआई सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।