GRPएवं DRIकी टीम ने देवरिया रेलवे स्टेशन से 1.26 करोड़ का गोल्ड किया बरामद:युवक-युवती गिरफ्तार
गोरखपुर (शशि जयसवाल)
गोरखपुर में मंगलवार को गोरखपुर जीआरपी और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने देवरिया के पार्सल घर के पास से एक युवक और युवती को 17 सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया बरामद किए गए सोने की कीमत 1.26 करोड़ रुपए बताई जा रही है
आरोपी महज कैरियर:-
गिरफ्तार किए गए युवक युवती को सोने की खेप की सप्लाई गोरखपुर में देनी थी जिसे बैंकॉक से कोलकाता लाकर अब गोरखपुर पहुंचे थे गिरफ्तार किए गए युवक-युवती तस्करी के इस खेल में महज कैरियर हैं और उनको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है दोनों ने पूछताछ में बताया कि एक बार की तस्करी का गोल्ड पहुंचाने के लिए उन्हे 50 हजार से 1 लाख तक की रकम मिलती है। जीआरपी के अनुसार बरामद होने का कुल वजन 2 किलो 100 ग्राम है जिसकी कीमत 1करोड़ 26 लाख बताई जा रही है गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवरिया के थाना कोतवाली इलाके के गायत्रीपुरम के रहने वाले अमित कुमार वर्मा और नेहा वर्मा के रूप में हुई है जिनसे पूछताछ की जा रही है। DRI टीम एवं GRP की कार्यवाही:-
रेलवे पुलिस को मंगलवार की दोपहर ट्रेन से सोने की तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर इंस्पेक्टर जीआरपी देवरिया सुधाकर उपाध्याय ने अपनी और डीआरआई गोरखपुर की टीम के साथ जांच अभियान प्रारंभ किया चेकिंग के दौरान पार्सल दफ्तर के पास दो संदिग्ध युवक एवं युवती दिखे टीम ने शक के आधार पर जीआरपी ने दबोच लिया टीम ने महिला पुलिस के साथ जब उसकी तलाशी ली तो दोनों की कमर में बंधे हुए 17 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए।