चंवरा-किशोरपुरा के मोरिंडा धाम में गंगा दशहरे का मेला :श्रद्धालुओं की अपार भीड़ में भक्ति के आंसूओ के साथ मायरे का समापन
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के चंवरा-किशोरपुरा के पलटू दास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर मैं 25 मई को शुरू हुआ नानी बाई का मायरा सोमवार को नरसी के भात भरने के साथ संपन्न हो गया। मायरा में कथावाचक पंडित राजू भाई महाराज ने कहां की पिछले 5 दिन से मैंने भक्त श्रद्धालुओं आपको धर्म ग्रंथों के सारगर्मिक आध्यात्मिक बातें दिल खोल कर बताई है। उनका कहना था याद रखना सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं महाराज ने कहां की सत्य के रास्ते पर चलो चाहे आपको कितने भी संकट आए एक दिन आपकी ही जीत होगी चोरी बेईमानी से बचना है निंदा छोड़नी है। कथा के आखिरी दिन जब व्यासपीठ से कथावाचक उठने लगे तो महिलाओं की आंखें नम हो गई। महाराज ने कहा अगली साल फिर आऊंगा। कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी आज मंगलवार को धाम पर गंगा दशहरा का मेला लगेगा। जिसमें भंडारे का भी आयोजन होगा। मेले में व्यवस्थाओं को देखने के लिए वॉलिंटियर की व्यवस्था की गई है। मेले मैं बाहर से आने वाले दुकानदारों के लिए पानी व अन्य सुविधा फ़्री रखी गई है। कथा में संत जगदीशानंद महाराज, संत रघुनाथ दास महाराज,समाज सेवक सुरेश मीणा किशोरपुरा, मनोहर सैनी दीपपुरा, रोताश शर्मा खरबासा की ढाणी, पटवारी जगदीश प्रसाद शर्मा, रामनिवास सैनी नोवड़ी,राधेश्याम,शीशराम रावत चवँरा, डॉ. सांवरमल सैनी, गजराज सिंह चंवरा, जगदीश सिंह तंवर,बुधराम सोनी चंवरा, सूबेदार रामअवतार लंबोड,शिंभू दयाल सैनी,किसान सभा अध्यक्ष नत्थू राम सैनी, मक्खन लाल सिंगनोर,इन्द्र सिंह पोख, रामअवतार ठेकेदार,गोपाल शर्मा,अभिजीत सिंह राठौड़, पंकज मीणा, जीना सैनी,गोपाल सैनी नोवड़ी, सुनील सैनी,भविष्य, सुमेर सैनी, बंटी, बुधराम,मोहर सिंह, राजेश, केलास कुमार, मुकेश कुमावत,विकाश सैनी, अंकित बीटू सैनी,दलीप,लालचंद, नरेंद्र,बद्री प्रसाद,राकेश लाइनमैन, पवन सैनी,शीशराम,मंगलचंद,अर्जुन लाल गुरुजी,नरेश कुमार,जितेंद्र,मालीराम कुमावत, धवल कुमार खटाना,महेश, मूलचंद सैनी, जगदीश सैनी बस वाले चंवरा, बुधराम सोनी चंवरा, सूबेदार रामअवतार लंबोड, अर्जुन लाल मास्टर, धवल कुमार, गंगाधर सैनी गाटीपुरा,हनुमान भंडारी, प्रमोद शर्मा नवलगढ, सहित कई लोग मौजूद रहे l