एसएमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल विज्ञान वर्ग का रहा था शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम
मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती .........शीशराम यादव
उदयपुरवाटी की टॉपर लाडली बेटियों के सम्मान में निकाला विजय जुलूस
विद्यालय परिसर से पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया विजय जुलूस को रवाना
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में जमात के पास स्थित smsसीनियर सेकेंडरी स्कूल का विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम दूसरी साल भी शत-प्रतिशत रहने पर लाडली बेटियों एवं विद्यार्थियों का विजय जुलूस निकाला गया l विद्यालय की टॉपर छात्रा कुलसुम बानो पुत्री जनाब फकीर मोहम्मद ने 96 % 40 पर्सेंट अंक प्राप्त कर टॉप किया है l वही मनोज कुमारी पुत्री राम सिंह गुढ़ागौड़जी ने 96% अंक प्राप्त किए हैं l छात्रा सुमन कुमारी पुत्री सुरेश कुमार ढेवा की ढाणी घोलाखेड़ा ने भी में 96% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं l बुधवार को टॉप छात्राओं के सम्मान में निकाला गया विजय जुलूस को नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट रामनिवास सैनी, विद्यालय निदेशक शीशराम सैनी, सचिव बंशीधर चौधरी , एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l विजय जुलूस विद्यालय परिसर से रवाना होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस विद्यालय परिसर पहुंचा l विद्यालय का विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम शानदार रहने पर हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता ने विद्यालय निदेशक शीशराम यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती l इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभु दयाल सैनी ,राजेश सैनी ,रामावतार सैनी ,सतीश जांगिड़, राजेंद्र वर्मा ,राकेश दायमा सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा l