उदयपुरवाटी में ठाट बाट से निकली गणगौर माता की सवारी: महिलाओं ने जगह-जगह की गणगौर माता की पूजा अर्चना
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में शुक्रवार को गणगौर पर्व पर गणगोर माता की सवारी ठाठ बाट से निकाली गई l राजपूतों की कोटडी में स्थित ठाकुर जी के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बड़ी कोटडी में गणगौर माता की पूजा अर्चना हुई l इसके बाद गणगौर की सवारी गाजे-बाजे के साथ गोपीनाथ जी का मंदिर, पुराना बाजार होते हुए पुरानी तहसील मैं पहुंची। उसके उपरांत गणगौर माता की शाही सवारी पुलिस थाना पहुंची जहां सीआई विजेंद्र सिंह ने आरता करके नगद राशि भेंट की। साथ ही महिला पुलिस कर्मियों ने भी आरता में भेंट स्वरूप दिया।
उसके बाद गणगौर की सवारी बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस, मुख्य बाजार ,पांच बत्ती होते हुए वापस राजपूतों की कोटड़ी पहुंची l कई स्थानों पर महिलाओं ने गणगौर माता की पूजा अर्चना भी की l कस्बे के बस स्टैंड पर भी मेले का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के गांवो से आकर लोगों ने खरीदारी की l इस दौरान हनुमान सिंह शेखावत, इंदर सिंह शेखावत, कुबेर सिंह शेखावत ,ज्ञान सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह शेखावत, राजपाल सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह शेखावत ,पिंटू शेखावत, कालू सिंह, विनोद सिंह, पंकज शर्मा ,माली राम मीणा सहित आदि थे।