राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में द्वितीय शिविर हुआ आयोजन
तखतगढ़,पाली (बरकत खान )
तखतगढ़ कस्बे प्रताप चौक के पास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहें द्वितीय शिविर के दौरान शुक्रवार को सफाई प्रतियोगिता व छोटे पौधे छायादार वृक्ष को पानी पिलाना बालिकाओं ने भाग लिया।
बालिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई पौधों को पानी पिलाना व कचरा प्लास्टिक को इकट्ठा करके उसका निस्तारण करने का कार्य किया इस अवसर पर अध्यापिका गायत्री अंग्रेजी कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
गायत्री ने बताया कि बालिकाओं ने स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई इस दौरान बालिकाओं को अपने आसपास स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई गई। बालिकाओं ने अपने खेल मैदान प्रार्थना स्थल पानी पीने के स्थान पर साफ सफाई की वह जिंदगी एक बीमारियों की जड़ है सभी बालिकाओं ने अपने-अपने घर पर व स्कूल की साफ सफाई रखें और अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें । इस अवसर पर अध्यापिका गायत्री, कुसुम लता जोशी अन्य गण मौजूद रहे