ग्राम पंचायत कठूमर व मेला कमेटी के तत्वावधान में 24 मार्च से गणगौर मेला एवं 10 साल बाद कुश्ती दंगल का आयोजन
ग्राम पंचायत कठूमर व मेला कमेटी के तत्वावधान में कठूमर कस्बे में 24 मार्च से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गणगौर मेले में 10 साल बाद कुश्ती दंगल का आयोजन होगा।
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
ग्राम पंचायत कठूमर व मेला कमेटी के तत्वावधान में कठूमर कस्बे में 24 मार्च से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गणगौर मेले में 10 साल बाद कुश्ती दंगल का आयोजन होगा।
उपखंड मजिस्ट्रेट लाखन सिंह गुर्जर ने को प्राप्त हुई मौका रिपोर्टों के अनुसार मेले के साथ कुश्ती दंगल के भी आयोजन की स्वीकृति जारी कर दी है।
सरपंच शेर सिंह मीणा ने बताया कि मेले की शुरुआत 24 मार्च को सुबह 10:00 मेला ग्राउंड में ध्वजारोहण के साथ होगी। दोपहर तीन बजे लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड से गाजे बाजे के साथ ईसर गौरा की सवारी निकाली जाएगी। मेले के अगले दिन 25 मार्च को हौद वाली बगीची पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। इसी रात्रि को कृष्णा रास मथुरा की फूलों की होली का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मेले के अंतिम दिन ढप्पाली राग का आयोजन मेला ग्राउंड बनैसिंह विजेन्द्र सिंह के परिसर में आयोजित किया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी श्याम सुंदर गर्ग ने बताया कि मेला कमेटी के तत्वावधान में मेले की जोर शोर से तैयारी चल रही है।
उल्लेखनीय है, कि कस्बे का गणगौर मेला रियासत कालीन से अलवर भरतपुर जिले का सबसे बड़ा गणगौर मेला है। और गणगौर मेले के अवसर पर कस्बे व क्षेत्र की बहन बेटियां विशेष रूप से अपने पीहर आती है। और मेले दौरान हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित दूरदराज के व्यापारी व्यवसाय के लिए अपनी दुकानें लगाने के लिए आते रहे हैं। और क्षेत्र के छोटे बालक दंगल के लिए पूरी तैयारी करते रहते थे। जिसके चलते कठूमर क्षेत्र से हिंद केसरी सहित अनेक खिताब जीतकर कठूमर क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे हैं।