नगर भ्रमण करके गणगौर की निकाली तेल बिंदौरी
गोलाकाबास(अलवर) रितीक शर्मा
गोलाकाबास कस्बे में गणगौर पूजन करने वाली महिलाओं ने विवाह की परंपराओं के अनुसार आज बुधवार रात्रि को नो बजे बैंड बाजे के साथ नाचते कूदते गीत गाते हुए कस्बे के मूर्ति मोहल्ला,प्रजापत मोहल्ला, देवरी मोहल्ला,पुराने बाजार व पटेल मोहल्ला होते हुए विवाह में निभाई जाने वाली हिन्दू रीति-रिवाज की परम्परा की तरह गणगौर की तेल बिंदौरी निकाली।
तेल बिंदौरी के घर पर गणगौर पूजन स्थल पर आने के बाद महिला संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ उसके बाद सभी गणगौर पूजन करने वाली लड़कियों व उपस्थित अन्य महिलाओं को चाय नाश्ता करवाकर गीतों के पताशे व स्टील के थाल,गिलास व तसले आदि वितरित किये गए।
इस अवसर पर कस्बे में अलग अलग मोहल्लों में गणगौर पूजने वाली महोलाओं ने अपनी अलग अलग तेल बिंदौरी निकाली इस दौरान मनीषा अग्निहोत्री,पारुल, दीक्षा, गुंजन,शिवानी,सुशीला,मंजू,रति,हेमा शर्मा, रजनी,पूनम,सोनम,अंजली,बिरधी,लक्ष्मा, सुगना,राजेश्वरी,किस्मत,उर्मी,अंजू,शकुंतला,विमला,रेखा,पायल,सुनीता,सिद्धि शर्मा, मोदी,सुशीला शर्मा,सोनिया,जमना,कृष्णा, कलावती,विद्या,इंदु,कल्पना,हिमानी शर्मा सहित कई अन्य महिला व गणगौर पूजने वाली लड़कियां मौजूद थी।