चैन स्नैचरों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की गई कार्यवाही: गैंग लीडर सहित 2 गिरफ्तार
चौरीचौरा (गोरखपुर, उत्तरप्रदेश/शशि जायसवाल) अपराध एंव अपराधियों के विरुद्द चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गैंग लीडर शहजादे पुत्र अजीजुलहक निवासी पहाड़पुर तुर्कमानपुर वार्ड नं0 54 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर व उसके साथी सलाम पुत्र अब्दुल रहीम निवासी नकी रोड बसंतपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी । इस गिरोह द्वारा शहर के कई थाना क्षेत्रो में लूट व छिनैती जैसे अपराध कारित किया जाता है । दिनांक 15.04.2022 को अभियुक्त शहजादे व उसके साथी सलाम वी पार्क के पास अपराध कारित करने की फिराक में थे जहाँ पर थाना कैण्ट पुलिस द्वारा लूटेरो को पकड़ने की कोशिश की गयी थी जिस दौरान लूटेरो द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया था , पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त शहजादे के कब्जे से थाना कोतवाली क्षेत्र के डी0ए0बी0 कालेज के पास से एक लडकी से लूटी गयी मोबाइल (सम्बन्धित मु0अ0सं0-108/22 धारा-392 थाना कोतवाली गोरखपुर), दिनांक 19.04.22 को बिलन्दपुर में प्रताप कोचिंग के पास से एक महिला के गले से छीने गये सोने की चैन के बेचने से प्राप्त 10,000/- रुपया ( सम्बन्धित मु0अ0सं0- 258/22 धारा 392 भादवि ) तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल व पुलिस बल पर की गयी फायरिंग में प्रयुक्त एक अदद कट्टा .32 बोर मय एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अवैध कट्टा बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 328/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । साथ ही पुलिस मुठभेड से भागे अभियुक्त सलाम उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मु0अ0सं0 324/22 धारा 392 भादवि तथा मु0अ0सं0326/22 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 02 अदद पीली धातु की चैन बरामद करते हुए जेल भेजा जा चुका है । पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 327/22 धारा 307/411 भादवि पंजीकृत किया गया है । इस गैंग की इस आपराधिक कृत्य से जनता में भय व दहसत का माहौल है तथा सड़क पर निकलने वाले महिलाये अपने घर से निकलने मे असुरक्षित महसुस करती है । उपरोक्त अभियुक्तगण मोबाइल/चैन लूट व मोबाइल छीनने के अभ्यस्त व शातिर किस्म के अपराधी है । इनके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु थाना कैण्ट गोरखपुर पर यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 830/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पुलिस के मुताबिक इस प्रकार हैं गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास
शहजादे पुत्र अजीजुलहक निवासी पहाड़पुर तुर्कमानपुर वार्ड नं0 54 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
- 1. मु0अ0सं0 413/18 धारा 457/380 भादवि थाना गोरखनाथ गोरखपुर
- 2. मु0अ0सं0 248/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शाहपुर गोरखपुर
- 3. मु0अ0सं0 517/18 धारा 392 भादवि थाना सहजनवा गोरखपुर
- 4. मु0अ0सं0 569/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सहजनवा गोरखपुर
- 5. मु0अ0सं0 327/2022 धारा 307/411 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
- 6. मु0अ0सं0 328/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट गोरखपुर
- 7. मु0अ0सं0 324/22 धारा 392 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
- 8. मु0अ0सं0 258/22 धारा 392/411 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
- 9. मु0अ0सं0 326/22 धारा 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- 10. मु0अ0सं0 108/22 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली गोरखपुर
- 11. मु0अ0सं0- 830/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कैण्ट गोरखपुर
सलाम पुत्र अब्दुल रहीम निवासी नकी रोड बसंतपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
- 1. मु0अ0सं0 327/2022 धारा 307 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
- 2. मु0अ0सं0 324/22 धारा 392/411 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
- 3. मु0अ0सं0 258/22 धारा 392 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
- 4. मु0अ0सं0 326/22 धारा 392/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- 5. मु0अ0सं0 108/22 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली गोरखपुर
- 6. मु0अ0सं0- 830/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कैण्ट गोरखपुर