गिरीश शर्मा के 99.50% अंक, माेबाइल से दूर रहा, 6 से 7 घंटे पढ़ाई कर हासिल की उपलब्धि
दौसा /अवधेश कुमार अवस्थी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को दसवीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए बोर्ड द्वारा जारी नतीजों में 82.89% बच्चे पास हुए । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी नतीजों में राजस्थान में गिरीश शर्मा ने दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर टॉप किया है
गायत्री नगर में संचालित सेंट जाेन सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र गिरीश शर्मा ने 10वीं की परीक्षा में 99.50 फीसदी अंक प्राप्त कर टाॅप किया है। गिरीश ने अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान व संस्कृत में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं, जबकि हिंदी, साइंस व गणित में 99-99 अंक आए हैं।
पिता विनाेद कुमार शर्मा व माता सराेज शर्मा दाेनाें शिक्षक हैं, जिससे पढ़ाई-लिखाई का घर में शुरू से ही माहाैल रहा है। गिरीश शर्मा का लक्ष्य एमबीबीएस कर एम्स में डाॅक्टर बनने का है। टाॅपर गिरीश ने माेबाइल से हमेशा दूरी रखी और स्कूल के अलावा घर पर नियमित रूप से 6 से 7 घंटे की पढ़ाई की।