विचार सऺगोष्ठी में जाने, सड़क सुरक्षा के नियम: रैली निकाल किया, सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक

May 6, 2023 - 16:09
 0
विचार सऺगोष्ठी में जाने, सड़क सुरक्षा के नियम: रैली निकाल किया, सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक

भीलवाडा (राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संचालित स्काउट इको क्लब ,गाइड कंपनी, बुलबुल ब्लाक के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी की अध्यक्षता एवं उप प्राचार्य सोनू खटीक के आतिथ्य में सड़क सुरक्षा विचार सऺगोष्ठी का आयोजन किया गया। गाइड कैप्टीन संगीता व्यास के अनुसार विचार गोष्ठी के प्रमुख वक्ता स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के सचिव प्रेम शंकर जोशी ने सड़क सुरक्षा चक्र, सड़क  के नियम, ट्रैफिक लाइट, सड़क संकेत, यातायात नियंत्रण सिग्नल, पैदल चलने, सड़क पार करने, चौराहे के नियम, मोटर यान अधिनियम 1988 के प्रावधानों को समझाते हुए ,विस्तृत जानकारी प्रदान की व्याख्याता विकास जोशी ने सभी को हमेशा सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने व अपने संपर्क में आने वालों सभी व्यक्तियों को इसके लिए प्रेरित करने का शपथ पूर्वक संकल्प दिलाया । संगोष्ठी के तुरंत बाद सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली मे फ्लॉक लीडर मंजू शर्मा के नेतृत्व में स्काउट गाइड सड़क सुरक्षा जागरूकता के नारे लिखी केप पहनकर, बैनर के साथ  दुर्घटना से देर भली आना हो या जाना हो, चलो सड़क की बाई पटरी आओ हम सभी, सड़क नियमों का पालन करें। आदि नारे   लगाते हुए सुभाष नगर क्षेत्र में जनसाधारण को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील कुमार खटीक, शशि कला शर्मा, नीलम परिहार, ममता शर्मा ,कुसुम तोदी, वरिष्ठ अध्यापिका सुषमा पालीवाल, मीनाक्षी शर्मा, विनय त्रिपाठी ,संगीता व्यास, अनुराधा टेलर, मंजू शर्मा आदि उपस्थित थे  ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................