सुनसान रास्ते से 4 किलोमीटर दूर पढ़ने जाते है मासूम बच्चे: मंत्री धीरज गुर्जर की पहल, खंडेरिया गांव में जल्द शुरू होगी सरकारी स्कूल
जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) मीडिया में खबर चलने के बाद बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर ने स्कूली बच्चों की पीड़ा को देखते हुए कहा कि खंडेरीया गांव में जल्द ही सरकारी स्कूल को खोले जाने का प्रयास करेंगे। भाजपा सरकार में पांच साल पुर्व जो स्कूल मर्ज की गई थी उसको वापस शुरू करने के लिए शिक्षा मंत्री से बात कर जल्द ही बच्चों की पीड़ा को खत्म किया जाएगा।
गौरतलब है कि क्षेत्र के बरोदा ग्राम पंचायत के खंडेरीया गांव में 5 से 10 साल तक के स्कूली बच्चे अपने गांव से 4 किलोमीटर दूर धोड़ गांव की स्कूल में पढ़ने के लिए टोली बनाकर अपने घरों से निकलते है। रास्ता पूरा सुनसान है। रास्ते में जंगल पड़ता है और रास्ते में बहते नाले व नाड़िया है। जो ख़तरे से खाली नहीं है।
अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों की कई बार तो बारिश होने पर अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरते है। बरसाती दिनों में स्कूल की छुट्टी रह जाती है। इस गांव में काफी बेटियां भी है, जो पढ़ाई करना चाहती है। लेकिन चार किलोमीटर दूर सुनसान जंगल के रास्ते से अपनी बेटी को स्कूल भेजने से परिजन कतराते है। ऐसे में गांव की कई बेटियों की इससे स्कूल भी छूट चुकी है। खंडेरीया गांव में रहने वाले विराट मीना ने बताया कि 5 साल पहले तक उनके गांव में 5वीं तक का सरकारी स्कूल संचालित होता था। 2017 में शिक्षा विभाग ने कम नामांकन व शिक्षकों की कमी का हवाला देते हुए इसे बंद कर दिया। और इसे 4 किलोमीटर दूर धोड़ गांव की स्कूल में मर्ज कर दिया।