सरकारी वादे फैल: टीबा गाँव के सहीद श्योराम गुर्जर के पराक्रम पर उदासीन राजस्थान सरकार: ताखर
झुंझुनू (राजस्थान/ समेरसिंह राव) पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड व आईडी ब्लास्ट करने वाले आतंकी कामरान गाजी तथा उसके तीन साथियों को गोलियों से छलनी कर मोत के घाट उतारने वाले टीबा गाँव के लाडले शहीद श्योराम गुर्जर का परिवार आज भी राजस्थान सरकार की उदासीनता का शिकार है । सिर्फ 5 दिन में पुलवामा हमले का बदला लेने वाले शाहिद श्योराम को शहीद हुए तीन वर्ष पूरे हो गये लेकिन शहीद का परिवार आज भी शहीदो को मिलने वाली सुविधावों का मोहताज है आज न तो सरकार के वो मंत्री और न ही खेतड़ी के विधायक जो शहीद के अंतिम संस्कार के समय बड़ी बड़ी घोषणाये कर के गए थे उनको पूरा कर रहे है और न ही जो पैकेज राजस्थान सरकार ने घोसित किया हुवा है उसको शहीद परिवार को दे रहे है ये सरकार की सवेदनहिंता को प्रदर्षित करती है तथा ये सहीदो का अपमान भी है । आज तीन वर्ष बितजाने के बाद भी शहीद की वीरांगना को न तो सरकारी नोकरी मिली है, न ही अभी तक शहीद के नाम स्कूल का नामांकरण हुवा है और न ही शहीद के घर से शहीद स्मारक तक सड़क का निर्माण हुवा है ।
में प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति सचिव व समाजसेवक कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा (झुन्झुनू) अपनी व राजस्थान के सभी भूतपूर्व सैनिक की और से सरकार से माँग करता हूँ कि मंत्री व विधायक द्वारा की गई घोषणाओं को अविलंब पूरा करे जिसमे सहीद की वीरांगना को तुरंत सरकारी नोकरी दे, सहीद के नाम से सरकारी स्कूल का नामांकरण हो, सहीद के घर से सहीद स्मारक तक सड़क का निर्माण करवाये तथा सहीद स्मारक में जितने रुपये खर्च हुए है उनका सहीद के परिवार को भुगतान करे यही सरकार की और से सहीद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।