गोविंदगढ़ मुस्लिम समाज ने 2 साल बाद धूमधाम से मनाया ईद उल फितर का त्योहार
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे में मंगलवार को मुस्लिम समाज की ओर से ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया कोरोना के कारण 2 साल बाद सामूहिक रूप से ईद की खुशियां और लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था भगत सिंह सर्किल के समीप ईदगाह पर प्रातः 8:00 बजे सामूहिक रूप से ईद के लिए मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा होना शुरू हुए और 9:00 बजे नमाज अदा की गई
नमाज से पूर्व मौलाना मोहम्मद अली मुस्लिम समाज के लोगों को नेकी और इमान के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया । लोगों ने नमाज अता कर देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी । नमाज अता कर मुस्लिम समाज के लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर भीषण गर्मी में स्वर्णकार समाज के जगदीश प्रसाद सोनी ने ठंडे पेयजल की व्यवस्था कर भाईचारे का संदेश दिया ।कानून और शांति व्यवस्था की दृष्टि से तहसीलदार विनोद कुमार मीणा, थानाधिकारी शिव शंकर शर्मा एएसआई श्याम लाल मीणा मय जाब्ते के मौजूद रहे।