श्री शीतल दास रैणागिरी धाम पर पंचदिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव का शुभारंभ
खैरथल, हीरा लाल भूरानी
राजस्थान के अलवर जिले के प्रमुख आध्यात्मिक एवं धार्मिक केंद्र श्री शीतलदास आश्रम,रैणागिरी धाम में पंचदिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सुबह कलश यात्रा निकाली गई इसके उपरांत ध्वजा पूजन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। उधर खैरथल से भी ब्राह्मण समाज के लोगो ने रैली के रूप में आश्रम पहुंचकर मत्था टेका तथा परशुराम जन्मोत्सव पूजन में शामिल हुए।
आश्रम के गद्दीनशीनं जगद्गुरु बालकाचार्य जी ने इस अवसर पर हमारे संवाददाता हीरा लाल भूरानी से बात करते हुए बताया कि गौसेवा, जीवजंतु सेवा, मानव कल्याण हर मानव को करना चाहिए। आश्रम के यह सारे कार्यक्रम भी सेवा कार्यों के लिए तथा जनता को मानव कल्याण के लिए प्रेरित करने के लिए ही किए जाते हैं।
कार्यक्रम में दर्शन करने आए मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होने से क्षेत्र में उत्साह का माहौल बनता है तथा आमजन भी संस्कृति से रूबरू होता है।
इस कार्यक्रम के दौरान सुबह ग्यारह बजे से अटूट भण्डारा तथा फलाहार की व्यवस्था रही। इस कार्यक्रम में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
आश्रम के मीडिया प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि पांच दिन तक विभिन्न सांस्कृतिक तथा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसकी सूचना सोशल मीडिया तथा समाचारों के माध्यम से आमजन तक प्रेषित की जाएगी।