ग्रेवल सडक हुई जर्जर आम आदमी कैसे पहुंचे घर: राह में बने गहरे गड्ढे ,पैदल निकलना हुआ मुश्किल
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चांदपुरी से बास नरबद जाने वाली ग्रेवल सड़क मार्ग जर्जर हालत में हो जाने से आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रेवल सड़क मार्ग के दोनों साइडों में लगे कंटीले तार मार्ग में भरा पानी से बना कीच राहगीरों की जान पर आफत बना हुआ है। लोगों ने इसकी शिकायत सरपंच से की तो चांदपुरी सरपंच ने बजट की कमी का कारण बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया। जबकि चतरपुरा सरपंच नीरज तोनगरिया से बातचीत करने पर उसने बताया कि ग्रेवल सडक मार्ग चतरपुरा सीमा क्षेत्र में आता है उसको मैंने दुरुस्त कराया है जितना मेरा प्रयास रहा है। जहां खराब है वहां ठीक करवा दिया जाएगा गांव के लोगों की मांग जायज है।