गुढा पुलिस की कार्यवाही : 5 दिन में मिली तीसरी सफलता, 30 साल से फरार अपराधी पेपा उर्फ पपल्या गिरफ्तार
गुढ़ा गोड़जी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गुढा पुलिस इन दिनों अपराधियों की धरपकड़ में जिले भर में सबसे अव्वल नजर आ रही है ।आलाधिकारीयों के सुपरविजन में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुढ़ा थानाधिकारी संजय वर्मा के द्वारा गठित टीम के सउनी रामचन्द्र,कानि विकास के द्वारा मुकदमां नम्बर 3718 थाना गुढा़ गोड़जी के उदयपुरवाटी न्यायालय में सरकार बनाम बंटी, रामावतार वगेरह के मामले में धारा 457, 380 भारतीय दंडसंहिता भा.द.स. पुलिसथाना गुढागोडजी में धारा 299 सीआरपीसी में बड़ी कार्यवाही करते हुए वांछित ताराचंद पुत्र लीलाधर मीणा निवासी नयाबास नीमकाथाना सीकर को गिरफ्तार किया गया है। इससे भी बड़ी एक ओर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाने के सबइंस्पेक्टर बंशीधर एचसी श्याम लाल कानि विकास ने मुकदमां संख्या 1682/92 धारा 457,380 भादस में 30 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी पेपा ऊर्फ पपल्या उर्फ रामसिंह पुत्र जमनाराम मीणा उम्र 59 साल निवासी नयाबास पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना जिला सीकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।