राणा प्रताप संस्थान में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भींडर (उदयपुर, राजस्थान) भारत विकास परिषद शाखा भींडर की ओर से सोमवार को राणा प्रताप संस्थान में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया समारोह की अध्यक्षता गणपत लाल मेनारिया एमडी ,मुख्य अतिथि सुन्दर लाल लिखमावत उद्योग पति एवम समाज सेवी, विशिष्ठ अतिथि इन्द्र लाल फान्दोत प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी, नाथुलाल दक,अध्यक्ष, नुरुदीन बोहरा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजमल सुरावत कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश धर्मावत गुरुवंदन प्रभारी इकबाल हुसैन दशोरवाला, महेंद्र सिंह राठौड़ वातंजय मीडिया , कमला शंकर श्रीमाली पत्रिका संवाददाता, शंकरलाल पांचावत प्रधानाचार्य,सोहन लाल जैन थे सर्व प्रथम सरस्वती माता पर दीप प्रज्वलन किया गया वंदे मातरम् का सामूहिक गान किया गया, सस्थांन द्वारा अतिथियों का तिलक एवम ओपरणा पहना कर स्वागत किया गया, स्वागत गीत बालिकाओं ने गान किया प्रधानाचार्य ने दस्वागत किया गया भारत विकास परिषद ने अतिथियों का मोठड़ा,ओपरना, मेमोंटो प्रदान कर सम्मानित किया, नाथूलाल दक ने भारत विकास परिषद के सिद्धांत पर प्रकाश डाला , इन्द्र लाल फांदोत ने कहा की भारत विकास परिषद शाखा भींडर 2001से निरंतर सेवा कार्य में लगा हुआ है ,परिषद मुक्तिधाम में विकास,चिकित्सा लय में सुविधा हेतु संसाधन,वृक्षारोपण कार्यक्रम,कई तरह की सेवा में भामाशाहो के सहयोग से लगा रहता हे मुख्य अतिथि सुन्दर लाल लिखमावत ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सेवा में रूप में 11000रु की राशि परिषद को प्रदान किया संस्था के अध्यक्ष गणपत लाल मेनारिया ने अपने सम्बोधन में कहा की परिषद बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हे एवम शिक्षा जगत में हमारी संस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल की ओर भींडर का नाम हमारे सस्थांन के छात्र छात्राओं के माध्यम से बहुत ऊंचा स्थान प्राप्त किया एवम सभी परिषद के दायित्व धारियों का स्वागत किया भारत विकास परिषद ने शिक्षक एवम शिक्षिका भारती व्यास,भुवनेश्वरी आमेटा,भेरू लाल गर्ग, दिनेश चन्द्र मेनारिया एवम छात्रा निकिता वैरागी, मुस्कान मेनारिया का ओपरना, प्रशस्ति पत्र, मेमोंटो,श्री फल तिलक लगाकर अभिनंदन किया एवम 38 शिक्षक, 640विद्यार्थीयो का सम्मान किया ओमप्रकाश धर्मावत ने सभी का आभार एवम धन्यवाद ज्ञापित किया अन्तिम में सामूहिक जन गण मन का गान किया गया।