उदयपुर- पिंडवाड़ा हाइवे पर सेना के ट्रक में लगी आग,बिच हाइवे पर हुए धमाके
उदयपुर (मुकेश मेनारिया)
उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे पर सेना के एक ट्रक में आग लग गई आग के बाद ट्रक में ब्लास्ट होने लगे। हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया। हाइवे पेट्रोलिंग ने यातायात को रुकवाया। ट्रक में ड्राइवर समेत दो जवान सवार थे मौके पर पहुंची पुलिस और भारतीय सेना के जवान ।ट्रक में लगी आग पर रात 8.30 बजे काबू पा लिया गया। आग के कारणों की जाँच की जा रही है
गोगुन्दा के तहसीलदार रवींद्र सिंह ने भास्कर को बताया कि ट्रक में कुछ ज्वलनशील पदार्थ था। रात करीब साढ़े 9 बजे उदयपुर- पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे फिर से चालू किया जा सकता है। दोनों ओर फिलहाल 15-15 किमी लंबा जाम लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा की ओर से करीब 24 से ज्यादा ट्रक उदयपुर आ रहे थे। अचानक काफिले में शामिल एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक में ड्राइवर समेत कुल 2 जवान थे। दोनों ही सुरक्षित हैं। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची थी।