मंथन स्पेशल स्कूल व दिव्यांग रिहैबिलिटेशन सेंटर में गुरुपूर्णिमा व प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मंथन स्पेशल स्कूल व दिव्यांग रिहैबिलिटेशन सेंटर में सोमवार को गुरुपूर्णिमा तथा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंथन सचिव डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि गुरु ही वह शक्ति है जो हमारे अंधकार मय जीवन को प्रकाशमय बनाती है। अतः कार्यक्रम के दौरान गुरुपूर्णिमा महापर्व के उपलक्ष्य में सभी दिव्यांग बच्चों व अभिभावकों को मंथन संरक्षक श्रीमती सुषमा गोस्वामी द्वारा गुरु की महत्ता बताई गई व गुरुदेव श्री रामलाल जी सियाग की शक्तिपात दीक्षा दिलाई गई। तत्पश्चात प्रवशोत्सव के अंतर्गत बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवम् सेल्फी पॉइंट बनाकर बच्चों के छायाचित्र लिए गए।
कार्यक्रम के अग्रिम चरण में डॉ. सौरभ गौड़ द्वारा उनकी स्वर्गीय माताजी श्रीमती मधु गौड़ की जन्मतिथि के अवसर पर बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही मंथन सदस्य देवेंद्र निमोरिया द्वारा उनकी बेटी हिमांशी निमारिया के जन्मदिवस की खुशियां भी बच्चों के साथ उन्हें स्टेशनरी सामग्री तथा फल वितरित कर बांटी गई। इस शुभावसर पर हिमांशी द्वारा भी मंथन की सदस्यता ग्रहण की गई। कार्यक्रम के दौरान मंथन उपाध्यक्ष कर्मवीर यादव मीर, शालिनी शर्मा, अंकित सैन, डॉ. अवंतिका गौड़, पूजा निमोरियां, पिंकी चौहान, महिपाल यादव, गोपीसिंह शेखावत, रवि अग्रवाल सहित बच्चें व अभिभावक उपस्थित रहे।