मोबाइल पर गाना बजाने का उलाहना देना पड़ा भारी सिर में मारा फावड़ा- 9 घायल
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में रामगढ़ रोड स्थित पारुल मैरिज होम के पीछे मोबाइल पर गाने बजाने को लेकर हुए झगड़े में 9 लोग घायल हो गए जिसमें से तत्काल तीन लोगों को अलवर के लिए ले जाया गया वहीं चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया गया
मामला रामगढ़ रोड स्थित पारुल मैरिज होम के पीछे प्रजापत परिवार एवं सैनी परिवार के बीच मोबाइल पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद का है जहां सैनी परिवार का युवक रोहिताश अलवर में फर्नीचर का काम करता है और शाम को काम पर से घर लौटा तो उसने अपने मोबाइल पर गाने बजा रखे थे जिस पर प्रजापत परिवार के लोगों ने इस पर ऐतराज जताते हुए गाने बंद करने को कहा इसी बात पर दोनों परिवारों में कहासुनी बढ़ गई और मामला लाठी और फावड़े की जंग में बदल गया जिसमें प्रजापत परिवार के 2 लोगों के सिर में गंभीर चोट आई वहीं कृष्ण के सिर में फ़ावड़ा फस गया और उसे व प्रजापत परिवार के 2 लोगो को अलवर के लिए ले जाया गया जहां कृष्ण के सिर मे फावड़ा फ़्स हुआ था ओर उसी हालत मे अलवर के जिला अस्पताल मे उपचार किया गया वहीं अन्य घायलों को गोविंदगढ़ सीएचसी ले जाया गया
घटना की जानकारी मिलने पर गोविंदगढ़ थानाधिकारी ताराचंद शर्मा में जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे। अन्य घायलों को सीएचसी गोविंदगढ़ पहुंचाया गया
जहां से प्रजापत पक्ष के बन्ने सिंह के सिर में गंभीर चोट होने पर अलवर रेफर कर दिया वहीं दूसरे पक्ष सैनी परिवार के पप्पू रोहतास पूरन को भी अलवर रेफर कर दिया वही दोनों पक्षों की घायल महिलाओं का गोविंदगढ़ सीएचसी में उपचार जारी था पुलिस ने बताया की अभी किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नही कराया है