नागौर जिले का हज प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर 2 जून को मकराना में
मकराना (मोहम्मद शहजाद):- हज 2022 के लिए आजमीने हज का प्रशिक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम राजस्थान स्टेट हज कमेटी द्वारा घोषित कर दिया गया है। नागौर जिले के मकराना, परबतसर, नावा, डीडवाना, लाडनू, कुचामन सब डिविजन के आजमीने हज का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण 02 जून 2022 गुरूवार प्रात 10 बजे से मकराना में लगनशाह हॉस्पिटल के पास स्थित अंजुमन कॉलेज परिसर में होगा। अंजुमन सचिव हारून रशीद चौधरी ने बताया कि आजमीने हज प्रशिक्षण स्थल पर 02 जून को अपने पासपोर्ट, मेडीकल, फिटनेस प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, एक फोटो लेकर उपस्थित हो। साथ ही हज कमेटी द्वारा निर्धारित स्टेण्डर्ड बैगेज का भी वितरण किया जायेगा। बैगेज प्राप्ति के लिए बावचर की कोपी, हज कमेटी से प्राप्त बैगेज का मैसेज एवं पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। इस दौरान जिला मुख्य हज प्रशिक्षक अजीज गौरी, एडवोकेट शाहिद समेत अन्य ट्रेनर व चीफ मेडिकल आफिसर नागौर की तरफ से एक मेडिकल टीम मकराना आकर इस कार्य को अंजाम देगी। कार्यक्रम की व्यवस्था हेतू मंगलवार को अंजुमन कार्यालय में चर्चा कर तैयारियां शुरू की गई। इस अवसर पर हाजी मोईनुद्दीन शेख, न्याज मोहम्मद भाटी, असगर अली, युसुफ सिसोदिया, अंजुम गहलोत सहित संस्था के लोगों ने शिरकत की।