विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथ: अस्पताल के मुख्य द्वार पर बिक्री जारी
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बा स्थित सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय में सरकार के निर्देशानुसार शपथ कार्यक्रम के तहत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर बर्डोद सैक्टर प्रभारी डा संदीप यादव के निर्देशन में मौजूद चिकित्सकों ए़ंव स्वास्थ कर्मियों ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने,और अन्य लोगों को इसका सेवन करने से रोकने के लिए शपथ ली। वहीं उप स्वास्थ्य केन्द्र ढीस, कारोडा, कांकरदौपा में भी कार्यरत नर्सिंगकर्मीयो ने शपथ ली। इस दौरान डा मिनाक्षी यादव,डा सपना गौदारा, डा अनुदित यादव, डा सुशील कुमार, डा दिनेश शेरावत, एनएम सुशीला चौधरी, सहित चिकित्सालय के अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
मुख्य द्वार पर बिक्री जारी- सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सालय के चिकित्सकों ए़ंव नर्सिंगकर्मियो ने प्रदेश को तम्बाकू मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग के लिए मंगलवार को तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ भी ली। वहीं कुछ लोगों द्वारा मुख्य द्वार पर वर्षों से तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करना स्वास्थ्य विभाग ए़ंव प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं। साथ ही बेरोकटोक जारी है। मंगलवार को भी सिर्फ फोटो सेशन करने के बाद तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम की इतिश्री कर ली गई। इसकी जानकारी प्रभारी, ब्लाक सीएमएचओ, सहित जिला अधिकारियों को होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जो हास्यास्पद बात है।