स्कूल में एक के बाद एक आधा दर्जन छात्राएं हुई बेहोश: मची अफरा-तफरी
मामला उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित महराजगंज थाना क्षेत्र के दलपतपुर विस्वल के बीच स्थित रामेश्वर सिंह इंटर कॉलेज का है जहां गुरुवार की दोपहर छात्राएं एक के बाद एक बेहोश है बहुत ही दिखाई दी जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया आनन-फानन में बेहोश छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया अभी छात्राओं का स्वास्थ्य स्थिर है
बताया जा रहा है कि दोपहर 2:00 बजे लंच के बाद सभी विद्यार्थी अपनी अपनी कक्षाओं में पढ़ रहे थे तभी प्रधानाचार्य राकेश बहादुर को सूचना मिली कि कक्षा नौ की छात्रा बेहोश हो गई है जिसे अस्पताल लेकर ही जा रहे थे कि कई छात्राएं एक के बाद एक बेहोश होने लगी कक्षा 7 से लेकर कक्षा 10 की आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गई आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मया बाजार वह मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर पहुंचाया गया
प्रधानाचार्य राकेश बहादुर सिंह का कहना है कि विद्यालय में भोजन आदि किसी भी छात्र छात्रा को नहीं दिया जाता बेहोशी का कारण भरी उमस और गर्मी हो सकती है,
वह सीएससी में उपचार के दौरान डॉ अभिषेक कुमार ने 16 वर्ष हिमांशी 14 वर्षीय शीतल 14 वर्षीय पल्लवी और 17 वर्षे अंजलि को प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया उनका कहना है कि बच्चों की हार्टबीट सही आ रही है लेकिन बेहोशी किस कारण से हुई यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है