कोरोना से मृतक आश्रित विधवाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के चेक सौपे
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। कोरोना की वजह से कोरोना काल में अनेक लोग कोरोना बीमारी से अकाल मृत्यु के शिकार हुए थे। मृतकों की विधवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना चलाई गई। जिसमें प्रत्येक विधवा को एक लाख रुपए की राशि देने का प्रावधान किया गया। मकराना तहसील में ऐसे 59 मामलों में मृतक आश्रित विधवाओं को एक एक लाख रुपए की राशि के चेक सौंपे गए। मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जुसरी के हनुमान जी की ढाणी निवासी राधा देवी पत्नी स्वर्गीय खेमाराम जाट को एक लाख रुपए का चेक सौंपा है। मकराना के कार्यवाहक समाज कल्याण अधिकारी व कनिष्ठ लेखाकार अमित खंडेलवाल ने बताया कि खेमाराम जाट (38) कोरोना की चपेट में आ गया था। जिसका जोधपुर के एम्स अस्पताल में उपचार चला। उनकी 6 जनवरी 2021 को इलाज के दौरान जोधपुर में ही मौत हो गई। विधवा महिला को प्रतिमाह एक हजार पांच सौ रुपए पेंशन व परिवार को पालनहार योजना में शामिल करते हुए उनके बच्चों को 18 वर्ष तक की आयु का होने तक प्रति बच्चे के प्रति माह दो हजार पांच सौ रुपए भी मिलेंगे।