हर्षौल्लास के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव ,निकाली शोभायात्रा
हनुमान जयंती पर हुआ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन ठीकरिया धाम से झडाया मंदिर तक निकाली शोभायात्रा भंडारे का भी हुआ आयोजन
सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी l
सीकर जिले के नीमकाथाना तहसील अंतर्गत चला के पास स्थित ठीकरिया धाम आश्रम से हनुमान जयंती के पावन पर्व पर शोभायात्रा निकाली गई जो झडाया बजरंग धाम आश्रम पहुंची l शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु हाथों में निशान लिए नाचते गाते झडाया धाम आश्रम पहुंचे l शोभा यात्रा के दौरान सुदामा आर्ट ग्रुप अलवर के कलाकारों द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की गई l शोभा यात्रा झडाया धाम के श्री श्री महंत सीताराम दास महाराज एवं समाजसेवी मदन लाल भावरिया व समस्त भक्त जनों के सानिध्य में निकाली गई lझडाया बजरंग धाम आश्रम पर भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l
2 वर्ष के कोरोना काल के बाद अब जहां धार्मिक अनुष्ठान और उत्सव मनाए जा रहे हैं जिसमें स्थानीय श्रद्धालु भक्त अपने इष्ट भक्ति में शुरुआत हो रहे हैं जहां आज श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव भी क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया और यह आयोजन कस्बे में तो एक बड़े त्योहार के रूप में देखने को मिला जहां महिलाएं ध्वज लेकर निकल रही थी बच्चे जय घोष कर रहे थे और पूरा वातावरण जय श्री राम, हनुमान जी महाराज की जय के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा था