चंबल की लाइन में अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ होगी पुलिस में एफ आई आर
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उक्त सभी अवैध कनेक्शन करने वाले लोगो को चेतावनी दी कि वह रविवार तक अपने- अपने अवैध जल कनेक्शन हटा ले नही तो चंबल की लाइन में अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ होगी पुलिस में एफ आई आर
ड़ीग,भरतपुर (पदम जैन) -16 अप्रैल चंबल परियोजना के अधिशासी अभियंता रामनिवास यादव सहायक अभियंता कमल सिंह मीणा एवं परियोजना की संचालक कंपनी इंफ्रा के सहायक अभियंता महेश चंद शर्मा ने पुलिस के साथ चंबल की लाइन में अवैध कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाकर गांव नरेना कटता में 50 तथा गांव बदनगढ़ में 35 अबैध जल कनेक्शन चिन्हित किये है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उक्त सभी अवैध कनेक्शन करने वाले लोगो को चेतावनी दी गई है कि वह रविवार तक अपने- अपने अवैध जल कनेक्शन हटा ले। अन्यथा सोमवार को विभाग द्वारा उनके खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जावेगी।
गौरतलब है कि ग्रामीण अंचल में चंबल की लाइन में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा अवैध जल कनेक्शन कर लेने के कारण चंबल परियोजना द्वारा ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए गांवों में लगाई गई पीएसपीओ में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसके चलते गांवों में पीने की पानी की समस्या बनी हुई है।