हनुमान मंदिरो पर फूल बंगला झांकी और भंडारे का हुआ आयोजन
डीग (पदम जैन) -16 अप्रैल जल महलों की नगरी डीग में हनुमान जन्मोत्सव भक्ति और श्रद्धापूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर हनुमान मंदिरों में आकर्षक सजावट और रोशनी के साथ हनुमान जी के जन्मोत्सव के भजन , स्तुति व हनुमान चालीसा सहित आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए।
डीग - इकलैहरा रोड़ स्थित महदेवा हनुमान मंदिर पर पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया के सोजन्य से एवं भरतपुर रोड स्थित मरहला वाले हनुमान मंदिर पर जन सहयोग से रामायण पाठ के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे बड़े संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। जल महल परिसर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर फूलबंगला झांकी सजाई गई जंहा स्थानीय भक्तों सहित बाहर से आये दर्शनार्थियों ने बजरंग बली के दर्शन किये व दर्शनार्थियों ने मंदिर में भजन कीर्तन भी किया । जलमहलों में मथुरा से दर्शन करने आये पंडित चतुरनारायण शास्त्री ने बताया कि हनुमान जी की महिमा चारों युगों में परम् प्रतापी है और हनुमान जी सारे जगत में उजियारा फैलाने वाले तथा संकटों से रक्षा करने वाले हर मनोकामना पूरी करते हैं।