गोगुंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की कीमत का विमल गुटखा पकड़ा, जीएसटी चोरी का मामला
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) जिले के गोगुन्दा पुलिस ने देर रात आईपीएस प्रशिक्षु डॉ सुशील कुमार विश्नोई के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें 120 बोरे विमल गुटखा के बरामद किये। प्रशिक्षु आईपीएस डॉ सुशील कुमार विश्नोई ने बताया कि गोगुन्दा टोल नाके के समीप नाकेबंदी के दौरान उदयपुर की ओर से आ रहा है एक टाटा ट्रक चालक पुलिस जाब्ता को देखकर ट्रक को भगाने लगा जिस पर पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक को रुकवाया और चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आस मोहम्मद पिता अशरफ खान निवासी हीरवाड़ी थाना फिरोजपुर का होना बताया। गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी में भारी मात्रा में विमल गुटखा होना पाया गया। जिस पर चालक से विमल गुटखा के कागजात मांगे तो चालक के पास महज 3 लाख 84 हजार रूपये का ई वे बिल मिला। गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी में 120 बोरे विमल गुटखा के मिले जिसकी बाजार कीमत करीब 50 लाख से अधिक बताई जा रही है यह विमल गुटखा अहमदाबाद से सुमेरपुर ले जाया जा रहा था। जिसे लेकर पुलिस ने एमवी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही आपको बता दें कि पूरा का मामला जीएसटी चोरी का है। इस दौरान कार्यवाही में आईपीएस प्रशिक्षु डॉक्टर सुशील कुमार विश्नोई, थाने के एएसआई हरिसिंह, कांस्टेबल रुपाराम, सतीश कुमार, चालक मनीष कुमार मौजूद रहें। वही कार्यवाही में मुख्य भूमिका चालक मनीष कुमार, कांस्टेबल रुपाराम व सतीश कुमार की भूमिका मुख्य रही।