क्रिसमस से पहले गरीबों के चेहरे पर आई खुशी: बच्चों को निशुल्क वितरित किए गर्म कपड़े
मकराना (नागौर, राजस्थान /मोहम्मद शहजाद) मकराना शहर के नई बाई पास पर स्थित मदर टेरेसा चर्च में छोटे बच्चों को गर्म कपड़े निशुल्क वितरित किए गए। चर्च की मैनेजर डा. मारिया ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए बच्चों में गर्म कपड़े और स्वेटर वितरित करने का निर्णय लिया। जिसपर चर्च के पादरी साविओ ने सहमति जताते हुए रविवार को गर्म कपड़े का ढेर लगाकर वितरित किए। इस दौरान छोटे बच्चो और उनके परिजनों ने आवश्यकतानुसार गर्म कपड़े लिए। पादरी पास्टर सावियो ने जानकारी देते हुए बताया की क्रिसमस की तैयारियां रविवार से ही शुरू कर दी गई है और आगामी 25 दिसंबर को धूम धाम से क्रिसमस डे मनाया जायेगा। गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।