हरिजन समाज की मीटिंग हुई आयोजित: निदा प्रस्ताव पारित
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी कस्बे में बुधवार को स्थानिय हरिजन समाज पर अत्याचारो को लेकर मिटिंग विक्रम सिह हरिजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। हरिजन समाज ने बैठक में सोनू पुत्र प्रेम सिह हरिजन के नाम से धीमरी गांव में स्थित कृषि भूमि जबरन कब्जा करने व मारपीट को लेकर चर्चा की है। मिटिंग में बताया गया कि प्रेम सिह का कब्जे कास्त की जमीन है। जिसकी खातेदारी के आदेश कर दिए गए थे। लेकिन कर्मीयो से दंबगो की मिलीभगत के चलते समय पर दाखिल खारिज दर्ज नही किया गया।
दबंगो ने प्रेम के परिवार के साथ मारपीट तक कर दी।दलित के साथ हुए अत्याचारो को लेकर पुलिस अधिकारी मुकदमे में एफआर की धमकी देकर राजीनामे का दबाब बना रहे है। पुलिस के रूखे रवेया के चलते हरिजन सामज क्षुब्ध है। जिसको लेकर सभी ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है। मुख्यमंत्री से शिकायत करने का निर्णय लिया गया है।इस बेठक मे सोनू, रितिक, हरिओम, राहुल, विनोद कुमार, अजय, सब्बी, सुमित, अनिका छोटू आदि मौजूद थे।