नैनो यूरिया के छिड़काव से होने वाले लाभ

Dec 20, 2023 - 14:37
Dec 20, 2023 - 17:14
 0
नैनो यूरिया के छिड़काव से होने वाले लाभ

वैर .....उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा के निर्देशन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत पाली में रूपीलाल एएओ हलैना एवं हीरासिंह एएओ वैर कृषि पर्यवेक्षक पाली की उपस्थिति में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया । किसान बलवीर सिंह जाट निवासी पाली के खेत में सरसों की फसल में नैनो यूरिया का छिड़काव करके बताया गया। बहुत ही कम समय में दो बीघा खेत में नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया ।मौके पर मौजूद कृषि अधिकारी हरवान सिंह एवं मुनीम सिंह गुर्जर द्वारा बताया गया कि नैनो यूरिया प्रयोग करने के बहुत सारे लाभ है जैसे मृदा की उर्वरता बनी रहती है ।क्योंकि यह उर्वरक पत्तियों पर गिरता है ।भूमि में नहीं गिरता है ।वायुमंडल दूषित नहीं होता है । परिवहन में सुविधाजनक ,भंडारण में सुगमता, गुणवत्तापूर्ण फसल प्राप्त होना। कीट व्याधि का कम प्रभाव एवं फसल को गिरने से रोकने में सहायक होता है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow