बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में आरोग्य मेला में हुई स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
अलवर शहर की बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में चल रहे संभाग स्तरीय चार दिवसीय आयुर्वेद आरोग्य मेला के अंतिम दिन झुंझुनूं जिले के कई औषधालयों के चिकित्सक और नर्स/कंपाउडर्स ने भाग लेकर कई नूतन जानकारी से अभिभूत हुए व मेला के दौरान संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.जितेंद्र सिंह कोठरी की उपस्तिथि में एक ज्ञान परक आयुर्वेद सम्मत स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ जिस में जिले के कई प्रतिभागियों ने गूढ़ प्रश्नों के उतर देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ.मदनलाल सैनी को मौके पर ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया गया।संभाग स्तर पर झुंझुनूं का नाम रोशन करने पर डॉक्टर सैनी को कई शुभ चिंतकों ने बधाई प्रेषित की है।इस से पूर्व पंडाल में बने धनवंतरी मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया व मेले में आए चिकित्सा कर्मियों का फोटो सेशन भी हुआ।
मेले के दौरान नवलगढ़ ब्लॉक डॉ. सत्यवीर सिंह जाखड़,डॉ.नरोतम शर्मा, डॉ.महेंद्र सिंह जाखड़,डॉ.सुनीता सीगड़,डॉ.बबीता कारी,डॉ.राकेश सुरोलिया,डॉ.विवेकानंद चौमाल, उदयपुरवाटी ब्लॉक के डॉ.राजेंद्र कुमावत,डॉ.शीशराम नुनिया,डॉ.प्रताप कुमावत,डॉ दीपक बगड़िया,डॉ.रमेश कुमार,डॉ.रेणु जांगिड़,डॉ.प्रियंका सांभरिया,डॉ.संगीता शर्मा,डॉ.पंकज गजराज,डॉ. वेद प्रकाश सैनी सहित कई चिकित्सक व नर्सिंग जिला सयोजक नरेश कुमार यादव,थावर सिंह,हनुमान सिंह,मुकेश कुमार, रामकिशन,सुंदर सिंह यादव,धर्मेंद्र यादव,कंवर सिंह,मंजू,वंदना, सुमन, अनिता,सुनीता,निर्मला,रोशनी,संतोष,विमला आदि उपस्तिथ होकर व्याख्यान एवम उपयोगी जानकारी से अभिभूत हुए।