पीटीआई भर्ती 2022 में विवादित उत्तर-प्रश्नों को लेकर 17 जुलाई को होगी हाइकोर्ट में सुनवाई
लक्ष्मणगढ़। (अलवर,राजस्थान/ कमलेश जैन) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से आयोजित की जा रही शारीरिक शिक्षक भर्ती 2022 में विवादित प्रश्नों के मामले में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की समिति के पूर्व सदस्य बॉक्सर जुबेर खान की याचिका पर सुनवाई 17 जुलाई 2023 को होगी। पैरवी अधिवक्ता रामप्रताप सैनी करेंगे। पीटीआई के 5546 पदों पर चल रही इस भर्ती में 31 मई 2023 को अन्तिम परिणाम जारी होने के पश्चात 20 जुलाई 2023 तक चयनित अभ्यर्थियों से जिला आवंटन प्रपत्र भरवाए जा रहे है।
याचिकाकर्ता भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की समिति के पूर्व सदस्य बॉक्सर जुबेर खान का कहना है कि विवादित प्रश्न-उत्तरों की वजह से चयन बोर्ड द्वारा सैकड़ों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा चुका है। चयन बोर्ड के पास योग्य एक्सपर्ट पैनल नहीं होने की वजह से प्रश्न-उत्तरो में खामियां विराजमान हैं। चयन बोर्ड के अध्यक्ष पद का भार हरिप्रसाद शर्मा द्वारा संभालने के पश्चात भर्तियों में विवादित प्रश्न उत्तरों के मामले ज्यादा आ रहे हैं। चयन बोर्ड के अध्यक्ष व एक्सपर्ट पैनल कमेटी को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। इसके अलावा अंतिम चयन सूची में अनेक अभ्यर्थी ऐसे भी चयनित किए गए हैं जिनके पास एनसीटीई के नियमानुसार शारीरिक शिक्षा डिग्री नहीं है।