राज ऋषि अभय समाज द्वारा दिवंगत संगीतकार बृजभूषण को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राज ऋषि अभय समाज के पदाधिकारियों कलाकारों एवं स्वयंसेवकों सहित अन्य संस्थाओं एवं आमजन द्वारा भी श्री बृजभूषण जी को बड़े भारी मन से उन्हें याद करते हुए भाव विभोर होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी ने पुष्पांजलि द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंच संचालन कर रहे मोहित पंडित ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसा महान संगीतकार जो वायलिन में अपनी विशेष महारत रखते थे ।उनकी सेवाओं को याद करते हुए आज हम सब यहां एकत्रित हुए और कई वर्षों तक उन्होंने अभय समाज के रामलीला और भर्तृहरि नाटक में अपने वाद्य यंत्र द्वारा दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी।
राज ऋषि अभय समाज के मीडिया प्रभारी अमृत खत्री ने बताया कि इसी क्रम में सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा ने भी अपने विचारों द्वारा उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि अब अलवर में ही नहीं बल्कि आसपास भी उन जैसा वायलिन बजाने वाला नहीं रहा। संस्था के पदाधिकारियों मैं महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा, उप मंत्री मुकेश सैनी, महा निर्देशक मनोज कुमार गोयल ,उप निर्देशक परशुराम कौशिक, संगीत निर्देशक जितेंद्र गुप्ता तथा संचालन समिति के माननीय सदस्य ललित मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कलाकार स्वयंसेवक मौजूद रहे। इनके अलावा iptaसंस्था के प्रदीप माथुर , कांति चंद जैन सहित अन्य संगीत प्रेमी जो भी उनके संपर्क में आए श्रवण सिंह , बाबूलाल सैनी, प्रेम सिंह राठौड़ , शंभू सिंह राठौड़ रविनेश भारती राजेंद्र ,हरि सिंह भारती ,चिन्मय पाराशर तथा माला शर्मा सहित अन्य सभी ने उन्हें याद करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।