रैणी क्षेत्र मे इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत 10 अगस्त से वितरण होगे फोन

Aug 2, 2023 - 07:27
 0
रैणी क्षेत्र मे इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत 10 अगस्त से वितरण होगे फोन

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट 2023 की घोषणा के अनुसार महिलाओ को स्मार्ट फोन 10 अगस्त 2023 से अलवर के रैणी क्षेत्र मे भी रैणी की सरकारी सीनियर स्कूल रैणी परिसर मे शिविर लगाकर दिये जायेंगे। 
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार प्रथम चरण मे 40 लाख महिलाओ को दिये जाएगे जिनमे विधवा महिलाओ को व एकल महिलाओ को एवं परित्यक्त और मनरेगा मे 100 दिवस पूरा करने वाली महिलाओ को तथा कक्षा-9 से 12 तक अध्ययन करने वाली लडकियो को प्राथमिकता दी जाएगी। 
रैणी उपखण्ड क्षेत्र की भजेड़ा पंचायत की 192 महिलाओ को 10 अगस्त 2023 को रैणी सरकारी सीनियर स्कूल परिसर मे दिए जाएंगे और 11 अगस्त को बहड़को कला पंचायत की 173 महिलाओ को दिए जायेंगे तथा 12 अगस्त को प्रागपुरा पंचायत की 158 महिलाओ को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे एवं बैरेर पंचायत की 205 महिलाओ को 16 अगस्त 2023 को दिए जायेंगे और ईटोली पंचायत की 211 महिलाओ को 17 अगस्त को व 18 अगस्त को कीलपुरखेड़ा पंचायत की 222 महिलाओ को दिए जाएंगे और 19 अगस्त को पाटन पंचायत की 238 महिलाओ को एवं 21 अगस्त को 254 महिलाओ को डोरोली पंचायत तथा 22 को कानेटी पंचायत की 260 महिलाओ को और 23 को गढीसवाईराम 265 महिलाओ को और 24 को डेरा पंचायत की 269 महिलाओ को व 25 को रामपुरा पंचायत की 273 महिलाओ को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे तथा 26 अगस्त को परबैणी पंचायत की 285 महिलाओ को एवं 28 को पाडा 289 महिलाओ को स्मार्ट फोन तथा 29 अगस्त को सालोली पंचायत की 316 महिलाओ को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। 
यह खबर रैणी उपखण्ड अधिकारी के आदेश क्रमांक/2023/1330 दिनांक 31.7.2023 के अनुसार बनाई गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................